Kumar Sanu ने Sunny को दिया प्यार भरा तोहफा |Indian Idol 11 - Sanu Ek Pal Chain | Himesh Reshammiya

2019-12-05 1

#sunnyindianidol #sunnyBhatinda #Indianidol2019 #VishalDadlani #IndianIdol11

इंडियन आइडल में हर हफ्ते जश्न का माहौल बनता है और वो माहौल बनता है  कब जब इंडियन आइडल के मंच पर हर हफ्ते होता है सेलिब्रिटी गेस्ट स्पेशल एपिसोड 4  हफ्ते बीत चुके है, जिसमे अभी तक कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर्स आ चुके है, और उनके आने से मंच का माहौल भी बदला था लेकिन अब इस हफ्ते होगा रोमांटिक पल जब कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल अपने रोमांटिक गीतों से शो में जान डालेंगे साथ ही शो  को और भी रोमांटिक बनाने के लिए कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल के सामने सभी कंटेस्टेंट उन्हें के प्यार भरे गीत गाएंगे |